श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भूमि पूजन सुग्रीवा नन्द महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
स्थानीय विकास खण्ड के शंकर धाम करनवाह कर्मा में आज लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भूमि पूजन सीताराम, लक्ष्मी नारायण, राधेश्याम के चरणपाद सेवक श्री108 सुग्रीवा नन्द के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।कार्य्रकम 10 मई से 16 मई तक काशी प्रयाग अयोध्या आदि तीर्थों से विद्धवानो का समागम होना है।आयोजन कर्ता गोपाल सिंह वैध ने बताया कि प्रतिदिन सुबह4बजे से 6बजे तक एवम शाम 7बजे से रात्री 10 बजे तक होगा।और 16 मई को भण्डारा व प्रसाद वितरण किया जाना है।इस दौरान संत सुग्रीवा नन्द, गोपाल सिंह बैद, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, रविन्द्र बहादुर सिंह मण्डल महामंत्री, बुद्धि नारायण शुक्ल अचार्य, भूपेंद्र प्रताप सिंह, रावीन सिंह, रजनीकांत, श्याम सुंदर क्षवि नाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।