घोरावल अस्पताल में लगा स्वास्थ्य शिविर
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी,
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला में 365 मरीजों की जांच कर दवा व परामर्श दिया गया किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बेबी हेल्थ का आयोजन किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाएं दी।स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।सरकार का प्रयास है कि आम आदमी को सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। मेले में बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये थे।सीएमओ डा. आरएस ठाकुर व सीएचसी अधीक्षक डॉ मुन्नाप्रसाद ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर,नेत्र इत्यादि का जांच किया गया।परिवार कल्याण सामग्री का वितरण किया गया और आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य मेले में डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. स्मिता पटेल, डॉ. प्रदीप, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ प्रवेश ने आये हुए रोगियों का जांच व उपचार किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य अशोक कुमार सिंह रहे।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, एसआरसी संजय मिश्र,डॉ आरके यादव, बीपीएम प्रशांत दुबे,लालजी तिवारी, अरुण कुमार पांडेय,अशोक त्रिपाठी, सुनील चौबे इत्यादि रहे।संचालन प्रधानाचार्य भारतीय इंटर कॉलेज गणेशदेव पांडेय ने किया।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report