भरौली गांव में ग्राम न्यायालय की भूमि को किया गया चिन्हित
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी,
उपजिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह के निर्देश पर ग्राम भरौली परगना बड़हर तहसील घोरावल ,की गाटा संख्या 170/1.138हेक्टेयर व 53 /1.265हेक्टेयर को सोमवार को ग्राम न्यायालय की भूमि को चिन्हित कर दिया गया । सीमांकन के लिए मौके पर तहसीलदार घोरावल सुशील कुमार व लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद लेखपाल बाबू लाल ,सुरेंद्र गुप्ता, रामआसरे,ग्राम प्रधान राम गोपाल पाठक व अगल बगल के काश्तकार अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। विदित हो कि यह ग्राम न्यायालय बहुप्रतीक्षित है। इसके बन जाने से घोरावल तहसील की जनता लाभान्वित होगी। साथ ही यहां से तीस किलोमीटर दूर सोनभद्र पैरवी करने जाने से राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय जनमानस ने शासन से अपेक्षा किया है कि भुमि चिन्हित होने के साथ ही निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाय। जिससे कि इस क्षेत्र का विकास हो सके।और आम जनमानस को सुलभ और सस्ता न्याय मिल सके।