Friday, August 29, 2025

साहित्यकारों और अधिवक्ताओं ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

साहित्यकारों और अधिवक्ताओं ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

सोनभद्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी को सपत्तिक देहदान, नेत्रदान कर चुके विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक/सोनघाटी पत्रिका के प्रधान संपादक दीपक कुमार केसरवानी, आदिवासी लोककला केंद्र की सचिव एवं साहित्यकार प्रतिभा देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा नारायण मिश्र, शैल मिश्र सहित अन्य लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 का वैक्सीन 2 अप्रैल 2021 को लगवाया।

देश में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा जनहित में 45 वर्ष के बाद के लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने का निर्देश जारी किया गया है । इस अभियान के अंतर्गत आज आयुष्मान भारत आरोग्य केंद्र नगरीय सोनभद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ लगी रही। बताते चलें कि सोनभद्र जनपद में कोविड-19 के 47 मरीज अब तक पाये जा चुके हैं । जनपद के 32 केंद्रों कोविड-19 वैक्सिंग का टीका निशुल्क स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया जा रहा है और इसका शासन प्रशासन द्वारा तेजी के साथ प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आम जनमानस अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित होकर कोविड-19 का टीका लगवा रही है।

ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी बताया कि-” विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट सहित वे अपने सहयोगी संगठन परामर्श, सोनभद्र कानूनी परामर्श केंद्र, महर्षि दधीचि अंगदान समिति, सोनघाटी पत्रिका इत्यादि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनों के माध्यम से जनता में जन जागरूकता लाने के लिए संस्था के संस्थाओं के माध्यम से कोविड-19 के बचाव हेतु उचित दूरी, सैनिटाइजर और मास्क के प्रयोग आदि का भी प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवा कर कोरोना मुक्त हो सके। उन्होंने

साहित्यकारों, पत्रकारों, सामाजिक, सांस्कृतिक, रंग कर्मियों से अपील किया कि वे अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir