Friday, August 29, 2025

टोकन के अभाव में गेहूं क्रय केंद्र पर सन्नाटा 

टोकन के अभाव में गेहूं क्रय केंद्र पर सन्नाटा

करमा ।(बी एन यादव)

स्थानीय सहकारी संघ करमा स्थित गेहूँ क्रय केंद्र पर शनिवार को भी गेहूँ की खरीद नहीं हो सकी ।

क्रय केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि टोकन जनरेट न होने से गेहूँ के खरीद का कार्य प्रभावित हो रहा है ।केंद्र पर एक हजार बोरी आज उपलब्ध हो गयी है । हलांकि अभी तक किसी किसान ने क्रय केंद्र पर गेहूँ ले आने की पहल भी नहीं किया है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir