टोकन के अभाव में गेहूं क्रय केंद्र पर सन्नाटा
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय सहकारी संघ करमा स्थित गेहूँ क्रय केंद्र पर शनिवार को भी गेहूँ की खरीद नहीं हो सकी ।
क्रय केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि टोकन जनरेट न होने से गेहूँ के खरीद का कार्य प्रभावित हो रहा है ।केंद्र पर एक हजार बोरी आज उपलब्ध हो गयी है । हलांकि अभी तक किसी किसान ने क्रय केंद्र पर गेहूँ ले आने की पहल भी नहीं किया है ।