Friday, August 29, 2025

रोटरी क्लब अधिष्ठापन समारोह

रोटरी क्लब अधिष्ठापन समारोह

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पराव शाखा में रोटरी क्लब अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया | विद्यालय सदैव से ही समाज के उत्थान हेतु कृतसंकल्पित है और रोटरी क्लब भी इसी की एक कड़ी है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक बनाना एवं उनके नेतृत्व की क्षमता भी निखारना है |

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग जी,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब प्रेसिडेंट अनिल जजोदिया एवं निदेशक निर्मल जोशी जी का स्वागत विद्यालय के विशिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समर राज गर्ग जी,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब प्रेसिडेंट अनिल जजोदिया एवं निदेशक निर्मल जोशी जी एवं विद्यालय के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा तुलसी वेदी एवं मा शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया | विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों (नृत्य,गीत एवं वाद्य यंत्रो के तरानों ) की प्रस्तुति द्वारा सभी का स्वागत किया | रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट,वाईस प्रेसिडेंट, स्रे सेक्रेट्री, जॉइंट सेक्रेट्री आदि पदों हेतु चयनित विद्यार्थियों का परिचय एवं शपथ ग्रहण कराने के साथ ही रोटरी क्लब प्रेसिडेंट अनिल जजोदिया जी ने विद्यालय की नव चयनित रोटरी प्रेसिडेंट वेदांगी श्रीवास्तव को कॉलर पहनाकर सम्मानित किया |

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग जी नव चयनित सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्व से ऊपर सेवाभाव ही इस संस्था का मूल उद्घोष वाक्य है मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी युवा सदस्य अपने जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे | विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज जी ने अपने प्रेरणास्पद विचारों के माध्यम से कहा बच्चों को सदैव कर्तव्य पथ पर डटे रहना चाहिए और एक प्रबुद्ध एवं कर्मठ नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए | विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी ने अपने स्नेहाशीष से सभीको अभिसिंचित करते हुए कहा कि लक्ष्य के बिना जीवन कटी पतंग के समान हैं I वे मनुष्य बिना किसी उद्देश्य के इधर-उधर भटकते हैं जिन्हे अपनी मंजिल का ज्ञान नही होता हैं , मंजिल का ज्ञान होते ही जीवन में रुचि आ जाती हैं, जीवन का सारा आनंद लक्ष्य की ओर चलने में है Iविद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी ने भी अपनी शुभकामना द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया | इस अवसर पर लगभग 50 बच्चे रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण किए और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने का शपथ लिया |

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर समर राज गर्ग जी,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब प्रेसिडेंट अनिल जदोजिया एवं निदेशक निर्मल जोशी जी, विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज जी, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक श्याम बजाज जी,निदेशिका मंजु बुधिया जी,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना जी,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी, शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही | धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी ने दिया एवं कार्यक्रम का संचालन सोफिया समीर ने किया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir