लक्ष्मी नारायण यज्ञ का समापन, सभी भक्त जन करेंगे प्रसाद ग्रहण, पूण्य के बनेंगें भागी-डा. गोपाल सिंह
करमा/सोनभद्र
करमा बिकास खण्ड के कर्नवाह गाँव में सप्तदिवसिय लक्ष्मी नारायण यज्ञ पाठ पूर्ण होने के पश्चात यज्ञ का समापन आज हवन पूजन के साथ संपन्न होगा। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजक प्रमुख डा. गोपाल सिंह ने क्षेत्र के सभी भक्त जनों से अनुरोध 🙏🏼करते हुए कहा कि सभी भक्त जन समय से उपस्थित होकर अधिक से अधिक भक्त पूजन पाठ में शामिल होकर अपना व अपने क्षेत्र का तथा पूरे देश के कल्याण हेतु प्रभु से प्रार्थना करें, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग्य भवेत, की कामना करें। तत्पश्चात श्रद्धा के साथ भंडारे का महाप्रसाद प्रसाद ग्रहण कर पूण्य के भागी बनें!
Up 18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla