Friday, August 29, 2025

06 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

06 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
मिशन शक्ति फेज 4•0 के अंतर्गत मई माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में निर्धारित अभियान के तहत रेणुकूट/ पिपरी मार्केट से 06 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया जिसमें 02 बालिका व 04 बाल , महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, कांस्टेबल धनंजय ,अमन द्विवेदी द्वारा रेणुकूट/ पिपरी मार्केट में क्वालिटी स्वीट्स रेस्टुरेंट ,गर्ग हार्डवेयर ,बिहारी ब्रदर्स मिस्ठान भंडार आदि दुकानों ,बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान रेणुकूट/पिंपरी मार्केट मे नाबालिग बालकों द्वारा दुकानो पर बाल श्रम कराते हुए पाए गए बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित मालिकों/ कार्मिकों से बालकों/ बालिकाओं के उम्र के संबंध में साक्ष्य चाहा गया परंतु उनके द्वारा कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें प्रथम दृष्टया देखने पर उक्त सभी बालक/ बालिका नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा थाना पिंपरी पर सम्बंधित चार नियोक्ताओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया साथ ही सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir