Friday, August 29, 2025

महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने ग्रामीण स्तर पर जन चौपाल लगाकर की जन सुनवाई

महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने ग्रामीण स्तर पर जन चौपाल लगाकर की जन सुनवाई

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह की अध्यक्षता में सदर ब्लॉक के कुरा ग्राम पंचायत व मारकुंडी ग्राम पंचायत पर मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में श्रीमती सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने हेतु ग्राम पंचायत वार कैंप का आयोजन करवाते हुए व पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करते हुए आयोग को अवगत कराएं। श्रीमती सिंह द्वारा सलखन स्थिति बृध्दा आश्रम का औचक निरिक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आश्रम में पाई तमाम कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारी से आख्या तलब करने की बात कही। श्रीमती सिंह द्वारा पुराने जिला अस्पताल स्थित प्रसवोत्तर केंद्र पहुंच गईं।

उन्होंने प्रसवोत्तर केंद्र की दयनीय दशा देख नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित को तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।तथा इलाज कराने आए मरीजों से प्रसवोत्तर केंद्र में मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। प्रसवोत्तर केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सम्बन्धितों को निर्देश दी।उसके बाद स्वधार गृह का निरिक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई, व महिलाओं के मूल भूत सुविधाओं को नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई समीक्षा बैठक भी किया की। प्राप्त प्रकरणों के संबंध में शिक्षा विभाग, अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला प्रोबेशन कार्यालय को 3 दिवस के अंदर उपलब्ध कराये।

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन, महिला थाना अध्यक्ष संतु सरोज, खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह, महिला शक्ति केंद्र से नीतू सिंह,साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी जिला बाल संरक्षण इकाई से शेषमणि दुबे ,आदि उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir