Saturday, August 30, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मधुपुर (सोनभद्र)

 

रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बहुअरा ग्राम सभा में अजय टेंट हाउस नामक दुकान स्थित है।

जहां विगत रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की वजह से दुकान में रखें टेंट से संबंधित सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की खबर तब लगी जब शुक्रवार की सुबह पड़ोस के दुकानदार अपनी अपनी दुकान खोलने आए तो देखा कि बगल में स्थित टेंट हाउस की दुकान से धूआं निकल रहा है। यह देखते ही सभी पड़ोसियों के कान खड़े हो गए, घटना की गंभीरता को भागते हुए तत्काल टेंट हाउस के मालिक को फोन करके घटना की जानकारी दिया गया। इसके बाद तुरंत डायल 112 को घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना पाते ही दुकानदार भागते हुए दुकान पर जा पहुंचे, दुकानदार द्वारा दुकान का शटर खोल कर देखा गया तो सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि मैं प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात्रि सही सलामत स्थिति में दुकान बंद करके घर गया था। हमारी दुकान में बिजली कनेक्शन भी नहीं है कि शॉर्ट सर्किट पर नजर डाला जाए। आग लगने के कारण पर दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद होने के बाद किसी के द्वारा जान बूझकर आग लगाया गया है। मुझे नहीं पता है कि कौन हमारा दुश्मन है जो आग लगाकर हमें बर्बाद करना चाहता है। दुकान में रखे सामानों के नुकसान के बारे में दुकानदार ने बताया कि हमारी दुकान में लगभग 10 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है।

 

Up 18 news report by Ajay Kumar Singh

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir