छात्रों को पुरस्कृत कर किया गया प्रोत्साहित
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल सोनभद्र
भारतीय इण्टर कालेज घोरावल में प्रतिभाशाली बच्चों को सोमवार को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष राजकुमार चतुर्वेदी एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश देव पाण्डेय ने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के अन्दर प्रतिभा छिपी हुई है।सभी छात्र मेहनत से पढ़ाई करें।और विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम ऊचां करें।अनुशासन ही देश को महान बनाता है।पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित थे।शिक्षकों में राजेश्वरी सिंह,अशोक मिश्र,लवकुश चौबे,उमामहेश्वर शुक्ल,सुमित ,अरुण सिंह,रमेश पाण्डेय, राजकुमारी,प्रमोद,अनिल,संतोष तिवारी,रामानन्द पाण्डेय, ब्रह्मानंद,दिवाकर,उमेश,कमलेश आदि मौजूद रहे।