पांचों शिवाला स्थित ग्राम सभा रसूलपुर में इंदिरा हॉस्पिटल के सौजन्य से बीपीएल आई कार्ड का कैंप लगाया गया जिसमें काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 200 से ऊपर लोगों ने अपना बीपीएल आई कार्ड अभी तक बनवाया है!इस पूरे कैंप को लगवाने में रसूलपुर के जो प्रधान जी हैं ! कैलाश यादव जी का पूरा पूरा सहयोग रहा ताकि गरीब से गरीब आदमी अपना इलाज करा सके