बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का शौर्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
काशी प्रांत का लोढ़ी स्थित संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का 21 मई से चल रहे कार्यकर्ता शौर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल आज दुनिया के सामने विजय इसलिए प्राप्त करता है। क्यों कि उसकी जनता ही उसकी सेना है इसकी जरूरत आज भारत को भी है। इसका प्रयास बजरंगदल करने का प्रयास कर रहा है।
बजरंगदल देश के हिन्दू युवाओं को राष्ट्रीय संस्कार देने का काम करता है। उन्होंने आगे कहा कि हम भूले नहीं है तक्षशिला को हिंगलाज माता को काशी,अयोध्या, मथुरा को, औरंगजेब ने जब मंदिर तोड़ा तब सोचा नही था कि मंदिर का एक एक ईंट मंदिर होने का प्रमाण है हिन्दू जाग उठा है काशी का गौरव धीरे-धीरे वापस आ रहा है दुनिया के किसी भी कोने में हिन्दू है तो वह चाहते है कि काशी ज्ञान का केंद्र बने। आज देश के सामने लव जेहाद धर्म परिवर्तन आदि सहित कई चुनौतियों का सामना बजरंगदल को करना है।
वही प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथियों की उपस्थिति में एसटी,दंड प्रहार, न्यूद्ध, समता, बाधा, योग आदि का एक सप्ताह तक चले प्रशिक्षण का प्रकटीकरण व प्रदर्शन किया गया।
इसके पश्चात बजरंगदल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप ने वर्ग का प्रतिवेदन कराया और वहा उपस्थित सभी बजरंगीयों को दीक्षित संकल्प करा कर अपने कार्य क्षेत्र में विदा किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संतकिनाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने किया। इस दौरान मंच पर ध्यानानंद महेश धर्मप्रसार काशी प्रान्त सहित प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश भाई उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद सोनभद्र के विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र शरण राय,अवधेश,चंदन, विनय सिंह आनंद, संदीप गुप्ता सहित आदि विशिष्ट जन व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे विभाग संगठन मंत्री सतीश ने कार्यक्रम में आये सभी का आभार व्यक्त किया।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari