विकास योजनाओं के सत्यापन में कमी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूर्ण हो सभी विकास परक योजनाएं – मुख्य विकास अधिकारी
विगत माह में निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 35 चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण
भदोही, 03 जून 2022 / मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । समीक्षा बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन की समीक्षा में 10 जून तक नहरों में टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित किया गया। ऊर्जा विभाग की वसूली 23.47 प्रतिशत है जिसे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला पंचायत के अंतर्गत लक्षित सड़कों की संख्या चार एवं लंबाई 7.10 किलोमीटर है जिसके सापेक्ष पूर्ण सड़कों की संख्या 2 एवं लंबाई 3.70 किलोमीटर है भौतिक प्रगति 52% है। लोक निर्माण विभाग के कुल 10 लघु सेतु का कार्य प्रगति पर है जिसकी भौतिक प्रगति 72.65% है ।कपसेठी परसीपुर रेलवे स्टेशन के उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेलवे विभाग से संपर्क करते हुए जी ए डी गठन की कार्रवाई की जा रही है।
निराश्रित गोवंश को 117.95% संरक्षित किया गया है ।पशु टीकाकरण की प्रगति बढ़ाए जाने की आवश्यकता है ।विगत माह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुल 68 निरीक्षण किए गए थे जिनमें अनुपस्थित पाए गए समस्त 35 चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। गत माह के सापेक्ष गोल्डन कार्ड के प्रगति प्रतिशत में वृद्धि 0. 56 है जोकि अत्यंत कम है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक ध्यान देने पर बल दिया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अभी भी 17 बच्चे उपचार हेतु शेष हैं। दवाओं की उपलब्धता, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा, 108 एमरजैंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस की स्थिति संतोषजनक है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में धनराशि के सापेक्ष 77% व्यय किया गया है। जननी सुरक्षा योजना में मई माह तक कुल संस्थागत प्रसवो का प्रतिशत 55.30 है कुल भुगतान प्राप्त लाभार्थियों का प्रतिशत 55. 30 है।माह तक 1603 आशा को भुगतान किया जाना था जिसके सापेक्ष 1560 अर्थात 97.32% का भुगतान किया गया है।
ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के रखरखाव रखरखाव स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा लक्ष्य 303 के सापेक्ष 297 पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी निर्माण की वार्षिक लक्ष्य 26865 के सापेक्ष 26376 है जो कि 98.17% है । 489 लाभार्थियों को प्रथम किस्त 930 को द्वितीय एवं 7396 को तृतीय किस्त अप्राप्त है। आवास योजना ग्रामीण में 6385 को उपलब्ध कराया गया है। ग्राम विकास के अंतर्गत मानव दिवस सृजन की प्रगति विगत माह के सापेक्ष शत प्रतिशत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल नए कार्यों की संख्या 12 है। आधार प्रमाणीकरण से खाद्यान्न वितरण कब प्रतिशत 95.13 है । खाद एवं रसद विभाग के अंतर्गत कुल 12 दुकाने रिक्त है जिसमें 7 दुकानों पर स्टे है एवं मांह के अंत में अवशेष रिक्त दुकानों की संख्या 5 है। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत लक्ष्य 175 पर कार्य किया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 88.23% है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत चिन्हित बच्चों की संख्या के सापेक्ष सुपोषित बच्चों की संख्या का प्रतिशत 56.75 है। एनीमिया से ग्रसित बालिका एवं महिलाओं की संख्या 440 है। बेसिक शिक्षा विभाग ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों की कुल संख्या के सापेक्ष 14/19 अवस्थापना मापदंडों के सापेक्ष संतृप्तीकरण का प्रतिशत 91. 03/ 86. 55 है। श्रम विभाग द्वारा बंधुआ श्रमिकों का मुक्तिकरण, प्रयोजन, निर्णयन, पुनर्वासन पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्रमिक पंजीयन के अंतर्गत नवीनीकरण हेतु अवशेष श्रमिक 17287 हैं। विभिन्न योजनाओं में कुल 2297 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 550 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है तथा शेष स्वीकृत हेतु अवशेष हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य 4 के सापेक्ष बैंक द्वारा वितरित मार्जिन मनी की संख्या तीन है। सहकारी देयों की वसूली अल्पकालीन ऋण में 78.82% दीर्घकालीन में 73. 3% है ।
इसके अलावा लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम विकास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम आदि विभागों की प्रगति समीक्षा की गई।
बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित