Friday, August 29, 2025

आगामी होली व शबेबारात के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन रूट मार्च किया गया।

आगामी होली व शबेबारात के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन रूट मार्च किया गया।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

आगामी होली व शबेबारात को लेकर आज शनिवार को स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में उच्चधिकारियों के निर्देश क्रम में एरिया डोमिनेशन रुट मार्च कर शान्ति ब्यवस्था स्थापित रखने का संदेश दिया गया ।

निरीक्षक श्री सिंह ने बहेरा, डीलाही,पगिया, बारी महेवा, मोकरसिम में रूट मार्च के दौरान लोगों से संबाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।श्री सिंह ने लोगों से कहा कि त्योहार आपस में मिलजुलकर भाई चारे के साथ मनाये। होली के त्योहार पर होलिका दहन किया जाता है जहां हर जगह पर पुलिस की नजर रहेगी। आगे उन्होंने बताया कि त्योहार में खलल डालने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा । साथ ही विद्यार्थियों के परीक्षा के कारण त्योहार पर डी जे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा ।

उन्होंने उग्राम प्रधानों तथा प्रतिनिधियों से क्षेत्र में होलिका दहन के दिन संभावित समस्याओं में बारे में चर्चा किया तथा सहयोग का आश्वासन दिया ।

इस मौके थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, एस आई विमलेश सिंह, राजेन्द्र दुबे, आर के सिंह सहित भारी संख्या पुलिस के जवान उपस्थित रहे ।।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir