चिरईगांव (वाराणसी)। शाहपुर गांव निवासी 15 वर्षीय आशीष पटेल पुत्र नंद पटेल सोमवार को अपने मित्रों के साथ चिरईगांव स्थित वाटर पार्क में नहाने गया था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह अचेत हो गया।
मित्रों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) चिरईगांव पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
साथ गए मित्र शुभम यादव और विनय पटेल ने बताया कि वे दोनों नहाकर बाहर निकल आए थे। आशीष से बाहर आने को कहा गया तो उसने जवाब दिया कि “चलो, आ रहा हूं।” उसी समय गोरख पटेल भी उसके साथ पानी में था। कुछ देर बाद जब आशीष दिखाई नहीं दिया तो गोरख ने उसे पानी में तलाशना शुरू किया। खोजबीन के दौरान आशीष बेहोशी की हालत में पानी में पड़ा मिला।
प्राथमिक इलाज के बाद आशीष को होश आ गया, लेकिन उसे उल्टी और चक्कर की शिकायत होने पर एहतियातन जिला अस्पताल भेजा गया।
(संवाददाता)
शत्रुघन सिंह