बाइक और कार की आमने सामने भिड़न्त बाइक सवार गम्भीर
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीजपुर थाना क्षेत्र के बैढन बीजपुर मार्ग पर शनिवार सुबह सिरसोती चेक पोस्ट के पास कार और बाइक सवार की आमने सामने भिड़न्त हो गयी जिसमे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया सूचना पर पहुँची डायल 112 नम्बर पुलिस ने फोन कर एम्बुलेंस बुलाया लेकिन घण्टों ब्यतीत होने के बाद भी एम्बुलेंस सुबिधा नही मिलने पर पुलिस ने अपने वाहन से ही लाद कर परियोजना के धन्वन्तरि अस्प्ताल पहुचाया।
जानकारी के अनुसार पंचूलाल पुत्र रामजियावन शाह उम्र लगभग 65 निवासी टुंसा शासन मध्यप्रदेश किसी काम से बीजपुर आ रहा था की इसी बीच यूनियन बैंक बीजपुर के स्टाप किसी कार्य से बैढन जा रहे थे कि अनियंत्रित बाइक सवार से आमने सामने भिड़न्त हो गयी। चीख पुकार पर पहुचे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने परियोजना के अस्प्ताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि बाइक सवार का एक पैर टूट गया है और अंदुरुनी चोट आई है। खबर लिखे जाने तक बेहतर इलाज के लिए डाक्टरो ने घायल को अन्यत्र रेफर कर दिया है। उधर पुलिस ने मेमो के आधार पर दुर्घटना की जांच पड़ताल कर अग्रिम करवाई में जुट गई है।