कैमहा के पेड़ पर युवक ने फाँसी लगा कर दी जान , घर मे मचा कोहराम ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीजपुरथाना क्षेत्र के सिंदूर ग्राम पंचायत टोला धरतीडॉड मे एक युवक ने रविवार की रात कैमहा के पेड़ में लाइलोंन की रस्सी के सहारे फाँसी लगा कर जान देदी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारेमोहन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धि सीएचसी भेज कर अग्रिम करवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार जीतन सिंह पुत्र दिल्लू सिंह गोड़ उम्र 37 साल रविवार की रात खाना खा कर सो रहा था सुबह जब परिजनों ने पेड़ पर उसकी लटकती लाश देखा तो सभी के होश उड़ गए तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन को सूचित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीजपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया और अग्रिम करवाई में जुट गए। दिल्लू सिंह ने बताया कि हमलोग किसान हैं और मेरा बेटा घरेलू कार्य करता था जीतन मेरा इकलौता बेटा था और उसके 3 लड़के 2 लडकिया हैं इसकी पत्नी फूलवन्ती शनिवार को अपने मायके म्योरपुर सूपाचूआँ गई हुई है और हमलोग कल शाम को निमंत्रण में गए थे जीतन ने क्यो फांसी लगाया समझ मे नही आ रहा हैं। वहीं गाँव मे युवक के मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त हैं।