Friday, August 29, 2025

मोटरसाइकिल के धक्के से बृद्ध की मौत, मचा कोहराम

मोटरसाइकिल के धक्के से बृद्ध की मौत, मचा कोहराम

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा टोला चेतवा में गुरुवार की देर सायं पैदल चल रहे एक बृद्ध को पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया जिससे बृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बचनु बियार पुत्र दादू राम बियार उम्र 59 वर्ष को चेतवा में एक बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया।तत्काल राहगीरों की मदद से उन्हें एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरी चिकित्सालय पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई और उसके शव को मर्चरी में रख दिया गया । मृतक बचनु के पुत्र बीरबल ने बीजपुर पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि कल मेरे पिताजी बाजार गए हुए थे पैदल आते समय पीछे से आ रही बाइक UP64 AE 7798 जिसको राजू प्रजापति पुत्र ज्वाला प्रसाद प्रजापति निवासी जरहा टोला चेतवा चला रहा था जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और शव को पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धि के लिए भेज दिया गया हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir