Friday, August 29, 2025

शुक्ल पक्ष एकादशी का पर्व मनाया गया

शुक्ल पक्ष एकादशी का पर्व मनाया गया
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला परियोजना में कार्यरत हरियाणा वासी कर्मचारियों द्वारा शुक्ल पक्ष एकादशी के उपलक्ष्य में लोगों को प्याऊ के माध्यम से शरबत पिलाकर पर्व को मनाए |

एकादशी के अवसर पर इस वर्ष भी शनिवार को एनसीएल कृष्णशीला एवं बीना परियोजना के हरियाणा वासी कर्मचारियों द्वारा शुक्ल पक्ष के एकादशी त्यौहार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्याऊ के माध्यम से राहगीर एवं परियोजनावासियों को मीठा एवं ठंडा शरबत पिलाकर त्यौहार को मनाएं | इतने प्रचंड गर्मी में ठंडा और मीठा शरबत पीने से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुआ | यह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी। इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। जैसा कि महर्षि वेदव्यास ने भीम को बताया था एकादशी का यह उपवास निर्जला रहकर करना होता है इसलिए इसे रखना बहुत कठिन होता है। क्योंकि एक तो इसमें पानी भी नहीं पिना होता है दूसरा एकादशी के उपवास को द्वादशी के दिन सूर्योदय के पश्चात खोला जाता है। व्रत करने वाले का इस दिन की मान्यता है कि चावल, नमक, के अलावा बैगन, मूली, प्याज, लहसुन और मसूर की दाल जैसे खाद्य पदार्थ अशुद्ध है और इनका सेवन नहीं करना चाहिए | इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्य भूमिका व कार्यकारिणी टीम के सुरजीत, संदीप, विकास, अमित, बुद्धेश्वर, पंकज, प्रवीण, महेश, प्रदीप, दीपक, बलिंदर, विकास, पवन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे | इन लोगों ने बताया कि सच्चा धर्म मानव की सेवा करने में ही है |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir