अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई एक की मौत 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के पास मंगलवार को ओवरलोड पीकप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ।हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना लगभग 9:00 बजे सुबह की बताई जा रही है ।प्रतिदिन की भाति पिकअप माची थाना क्षेत्र के स्वदाग से रामगढ़ की ओर जा रही थी ज्योही सिरसी गांव के पास पहुंची हि थीकी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए पिकअप की छत पर बैठे सुखदेव खरवार 65 वर्ष पुत्र जीतू खरवार की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और मनोज सिंह ने फोर्स के साथ सभी घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा भिजवाया गया। घायलों में किरण देवी 50 वर्ष निवासी कजियारी , दीपक 17 वर्ष निवासी मझुई, इंद्रावती चालीसा वर्ष पथरकुआँ , रूपवती 50 वर्ष निवासी सोमा हिरण देवी 50 वर्ष निवासी सोहदाग, असुलेख 22 वर्ष सोहदाग, सीता 40 वर्ष नगवा, सोमवती 40 वर्ष सोहदाग, चंद्रावती 50 वर्ष पथरकुआँ , यशोदा 50 वर्ष पथरकुआँ,गीता 30 वर्ष निवासी कजीयारी लक्ष्मीना 45 ,नगवां,गुलाबी सूअरशोत 22वर्ष,दूबीन 22 वर्ष कजीयारी ,राजकुमार कजियारी 45 वर्ष पथरकुवा, शान्ति 45वर्ष निवासी पत्थर कुवा ,संतरा 45 वर्ष पथरकुवा,रामराज 18 वर्ष निवासी मझूई, काजल 14 वर्ष नगवां, सितवंती 40 वर्ष कजियारी,राजेश 13 वर्ष, फुलवा 18 वर्ष पथरकुवा, सभी थाना माची राजमती 40 वर्ष निवासी रघुनाथपुर थाना रायपुर बरकुनिया व प्रमिला 35 वर्ष निवासी सराई गाढ़ थाना रायपुर गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं मृतक सुखदेव खरवार केशव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ,पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने घायलों का हाल जानाऔर ढाढस बधाया।