Friday, August 29, 2025

साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा विषय पर गोष्ठी आयोजित

साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा विषय पर गोष्ठी आयोजित

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसयां में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा से संबंधित चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि साइबर अपराध बहुत तेजी से हो रहा है। मोबाइल फोन पर काल करके अथवा लिंक भेजकर खाते से पूरा पैसा निकाल लिया जाता है, यदि इस तरह की घटना घटित होती है तो 24 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 1930 पर काल करके पैसे के आहरण पर रोक लगाई जा सकती है।थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि बैंक अथवा किसी संस्थान से फोन करके खाते,या आधार जुड़ी कोई काल आती है तो कदापि कोई डिटेल उपलब्ध नहीं कराए। फ्राड काल के माध्यम से धोखाधड़ी होती है। इस मौके पर महिला पुलिस कर्मी प्रगति तिवारी ने भी बालिकाओं को उनके साथ होने वाले अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रगति ने बताया कि सोसल मीडिया पर फेसबुक,इंस्टाग्राम पर अपरचित लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट कदापि स्वीकार नहीं करे। यदि मैसेंजर के द्वारा कोई मैसेज अथवा काल करके गुमराह करता है तो उसके बहकावे मे नही आए। यदि किसी पुरुष अथवा युवक द्वारा परेशान किया जाता है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर उपलब्ध कराएं,जिससे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। थानाध्यक्ष द्वारा साइबर सुरक्षा संबंधित पैंपलेट का वितरण भी किया गया।इस मौके पर कांस्टेबल मनीराम सिंह, गिरिजेश ठाकुर,परवेज, के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, अरुण पति तिवारी, संतोष कुमार, चंद्र कांत, मनोज कुमार, ऋषि केश लाल, सुरेश यादव, सुमन मिश्रा, शैल मती, आदि उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir