रक्तदाताओं को मिले उचित मान सम्मान_तेज प्रकाश
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर पी.पी.सेंटर डीडीयू में रक्तदान जागरूकता के लिये अभियान चलाया गया.इसमें ब्लड ग्रुप जांच व पंजीकरण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डा.दिनेश सिंह,काउंसलर श्रीमती संध्या, सहायक रजनीश त्रिपाठी, और अंजनी कुमार,ने लोगो को रक्तदान के महत्व और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।साथ मे तेज प्रकाश मलिक चंदौली रेड क्रॉस सोसायटी मेंबर एवं सेक्टर वार्डेन नागरिक सुरक्षा कोर,मुग़लसराय, ने अपने उद्बोधन में उपस्थित लोगों को भविष्य में रक्तदान के लिए प्रेरित किया और फायदे समझाने का प्रयास किया।
और कहा कि ऐसे कार्यक्रम अर्थात जागरूकता के कार्यक्रम निरन्तर चलाये जाने चाहिये।
साथ ही सरकार से अपने बातों के माध्यम से कहा कि इसे बच्चो के पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की बात कही,रक्तदान करने वालो को हर जगह मान सम्मान मिलना चाहिए जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर रक्तदाता बने, रक्तदाताओ को विशेष सुविधायें भी मिलनी चाहिए।