शराब की दुकान को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
राजातालाब- स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को पंचक्रोशी रोड, असवारी में नई शराब की दुकान खोलने पर ग्रामीण लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय और शिव मन्दिर के महज 100 मीटर दूरी पर जो यह नया शराब ठेका खुला है जिससे छात्रों पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा।जबकि राज्य सरकार द्वारा इस मामले में नियम भी बनाया गया है कि विद्यालय से 1 किलोमीटर की दूरी पर शराब की दुकान होना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य ललित यादव जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ग्राम प्रधान जिया लाल मुन्ना उपाध्याय चौधरी यादव संजय यादव राहुल यादव कोमल सिंह बुल्लू सिंह माया यादव संजराजी देवी लालमणि देवी मंगरा देवी धीराजी देवी गांव के सभी सम्मानित लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- *राहुल कुमार यादव*
*ब्लॉक संवादाता राजातालाब*