Friday, August 29, 2025

शाहगंज स्थित इण्टर कालेज के प्रवक्ता की पत्नी द्वारा फाँसी लगाकर किया गया आत्महत्या, मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप

शाहगंज स्थित इण्टर कालेज के प्रवक्ता की पत्नी द्वारा फाँसी लगाकर किया गया आत्महत्या, मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में मचा हड़कंप

सोनभद्र ( विनोद मिश्रा)

शाहगंज इंटर कालेज में कार्यरत प्रवक्ता की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला की समाप्त, मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लीलवानी ग्राम स्थित निवासी प्रदीप सिंह जंग बहादुर इण्टर कॉलेज शाहगंज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। जो घोरावल कोतवाली के सिरसाई में एक किराए के मकान में पति पत्नी व अपने दो बच्चो के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अपने बच्चों को पहुचाने घर गए थे। इधर पत्नी पूजा (29)वर्ष घर के अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे से फाँसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। प्रवक्ता जब घर पर आकर अपनी पत्नी को आवाज लगाया तो दरवाजा नहीं खुला।आवाज सुन पास पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए, और दरवाजा खोला गया तो नजारा देख पैर से जमीन खिसक गई।फिर उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना घोरावल कस्बा पुलिस चौकी को दी गई। मृतिका के मायके मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ को भी दे दी गई है। पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।चौकी प्रभारी तेज बहादुर राय ने बताया कि मृतिका के मायके मामले की सूचना दी गई है परंतु अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir