प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जैसा कि पहले से ही वाराणसी के लोग और वाराणसी में आने वाले दूसरे जिले के लोग या दूसरे राज्य के लोग जानते हैं कि वाराणसी एक बहुत बड़ा जाम से भरा शहर लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां से सांसद होने के बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद यातायात सुविधाओं में बहुत सारे बदलाव आए हैं जिससे कि यहां पर आवागमन काफी हद तक सुगा हुआ है इसी को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक वाराणसी के 17 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे कि जो भी व्यक्ति गलत जगह गाड़ी पार करता है या ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उसकी गाड़ी का चालान हो जाएगा और उसे इचालान भरना पड़ेगा आइए जानते हैं कि वाराणसी के किन-किन चौराहों पर सीसीटीवी लगे हैं जिससे हो सकते हैं आपके वाहन के चालान
वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपको किसी तरह की असुविधाा ना हो। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल को देखकर स्टॉप लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बिना हेलमेट और तीन सवारी ना चलें। चार पहिलया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें।
वाराणसी में इन17 चौराहों पर शुरू हुई है ई चालान की व्यवस्था चालान कटना शुरू
1. बीएचयू चौराहा
2. मंडुआडीह चौराहा
3. मलदहिया चौराहा
4. सिगरा चौराहा
5. साजन चौराहा
6. रथयात्रा चौराहा
7. चेतमणी चौराहा
8. पद्मश्री चौराहा
9. रविन्द्रपुरी चौराहा
10. चांदपुर चौराहा
11. आकाशवाणी तिराहा
12. गोलगड्डा तिराहा
13. चौकाघाट चौराहा
14. आंध्रापुल चौराहा
15. आशयाना तिराहा
16. मरीमाई तिराहा
17. भिखारीपुर तिराहा
वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गयी हे कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आपको किसी तरह की असुविधाा ना हो। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल को देखकर स्टॉप लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बिना हेलमेट और तीन सवारी ना चलें। चार पहिलया वाहन सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें।