दिल्ली को हराकर आजमगढ़ की टीम ने अक्षयबट बॉलीबाल टॉफी पर जमाया कब्जा।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
घोरावल कोहरथा में दो दिवसीय अंतरराज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल बॉलीबाल मैच में आजमगढ़ ने दिल्ली को हराकर बनी विजेता अक्षय बट बॉलीबाल टॉफी पर पहला सेट 26,24 से और दुसरा सेट 31,29 से जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां पर खेल के लिए न ही सरकार ध्यान दे रही है न जनप्रतिनिधि जिसके कारण यहां के खिलाड़ी आगे तक नहीं खेल पा रहे हैं। सुविधा जनक खेल फील्ड उपलब्ध न होने के कारण इस क्षेत्र के प्रतिभा जागृत नही हो पा रही है। मुख्य अतिथि भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील पांडेय उर्फ जैकी बाबा के हाथों से शिल्ड एवं 9100 रुपए की धनराशि विजेता टीम आजमगढ़ को दी गई और उपविजेता टीम दिल्ली को शिल्ड एवं 7100 रुपए की धनराशि मुख्य अतिथि के हाथों से दी गई । तृतीय विशिष्ट अतिथि चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र लोकनारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि सोनभद्र वेद प्रकाश दुबे, प्रकाश पाली क्लीनिक के चेयरमैन डा.एच. पी. सिंह. रहे। कमेटी के सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि गाजीपुर, दिल्ली, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, खड़िया,आदि शहरी टीमें प्रतिभाग की। अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक कमेटी के सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह कमेटी के संरक्षक रामौतार सिंह, इस अवसर पर दीपक शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर, सुनील चौबे,पवन, गोलू,सिताराम, राजेश त्रिपाठी, अशीष , विरेन्द्र कुमार, जागेश्वर, हनुमान प्रसाद, रामानंद पांडेय, मुर्शीद जमाल, इत्यादि समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।