गोली कांड को लेकर कलमकारों में आक्रोश।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
युवा पत्रकार प्रेस क्लब बीजपुर के कलमकारों ने शनिवार की शाम हनुमान मंदिर पर विजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर गत सप्ताह खलियारी के दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले में गोली कांड को लेकर जबरदस्त आक्रोश ब्यक्त किया। वहीं रेनुकोट मूर्धवा के पत्रकार एवं शिक्षक चन्द्रमणि शुक्ला के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर गतात्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को कष्ट सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाएं जिससे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके वहीं रामजियावन गुप्ता ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला और अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली कांड को कायरता पूर्ण हमला करार दिया। पत्रकार अनिल त्रिपाठी ने कहा कि हमलावरों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाले और मामले का खुलासा करे वर्ना बीजपुर के कलमकार चुप बैठने वाले नही हैं जल्द आंदोलन का रूप रेखा तैयार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अंत मे दो मिनट का मौन रख कर पत्रकार स्वर्गीय चन्द्रमणि शुक्ला को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर रघुराज सिंह, अनिल मौर्या, रविन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रवेश गुप्ता, सन्दीप, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।