सनबीम स्कूल मुगलसराय में सेमिनार का आयोजन
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर सनबीम स्कूल मुगलसराय में दो दिवसीय किशोर समूह के सभी छात्र – छात्राओं एवं उनके अभिभावकों हेतु “सम्मान एवं उत्तरदायित्व का निर्माण” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस दौरान प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक एवं जीवन कौशल की विशेषज्ञ श्रीमती सलोनी प्रिया का मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्राप्त हुआ ।
कोविङ–19 महामारी के बाद उत्पन्न हुई नई चुनौतियों के बारे में बात करते हुए बच्चों के साथ प्रथम सत्र में अनोखे और अद्भुत अंदाज में संवाद स्थापित किया और इक्कीसवीं सदी के समस्याओं एवं उनके निवारण पर बात की साथ ही जीवन को सही दिशा देने वाली जीवन कौशलों को विकसित करने के टिप्स दिए । सायंकालीन अभिभावकों के सत्र में भी पेरेंटिंग के वर्तमान समय के कौशलों को अपनाने पर बल दिया।
उन्होंने स्मार्ट फोन जैसे गैजेट्स पर चर्चा करते हुए कहा की “स्विच ऑफ गैजेट्स एंड स्विच ऑन लाइफ।” हमें अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो कुछ समय के लिए गैजेट्स को दूर करना पड़ेगा एवं इंटरनेट के सतर्क और संतुलित उपयोग को समझना पड़ेगा ।
उम्मीद फाउंडेशन, कोलकाता की संस्थापक एवं प्रख्यात मनोवैज्ञानिक श्रीमती सलोनी प्रिया जिन्हे भारत एवं विश्व के अनेक संस्थाओं के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का श्रेय प्राप्त है, ने कहा की कैसे सभी अभिभावकों को मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और संयम का दृढ़ता से पालन करते हुए प्रसन्नता से पारिवारिक दायित्वों को निभाने की कला को आत्मसात करना चाहिए। कोई अभिभावक अगर अपने बच्चों को कोई नसीहत दे रहा है तो उसको खुद भी उसको पूरा करने की हिम्मत रखनी चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती श्वेता कनुडिया, निदेशक सनबीम स्कूल मुगलसराय एवं प्रधानचार्य श्री चिनमय कुमार पालित ने श्रीमती सलोनी प्रिया जी का स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिवादन किया ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना, उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह, मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर श्री राजेश सिन्हा, पीजीटी साइकोलॉजी श्री नवनीत सिंह, स्कूल काउंसलर सृष्टि सिंह अन्य शिक्षक गण एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट