Friday, August 29, 2025

थाना राजातालाब पुलिस टीम नें चोरी के मुकदमें में वांछित 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आशीष मोदनवाल पत्रकार

थाना राजातालाब पुलिस टीम नें चोरी के मुकदमें में वांछित 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 2 कुंतल 17 किलो तार अनुमानित कीमत लगभग 60,000/- रु0 (साठ हजार रुपये) व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, जायलो कार व तीन पहिया लोडर आटो वाहन को किया बरामद*

थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29/30-06-2024 को व दिनांक 06/07-05-2024 की रात में शहंशाहपुर ताल के पास बिजली तार काट कर चोरी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0स0 097/2024 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 134/2024 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना राजातालाब पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2024 को मुखविर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. जयचन्द मौर्या उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब 2. श्रीकान्त उर्फ मन्ना मौर्या 3. सत्येन्द्र पटेल पुत्र रामसुमेर 4. पिंकू पटेल पुत्र सूर्यबली 5. प्रियांशू वर्मा पुत्र ज्ञानचन्द्र वर्मा को रिंग रोड अंडर पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 2 कुंतल 17 किलो बिजली स्पाइरल तार व चोरी की घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, जायलो कार व तीन पहिया लोडर आटो को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ विवरण –*
अभियुक्तगणों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग बाबा लाइन मैन की सहायता से कृषि फीडर लाइन के बारे में जानकारी कर लेते हैं और रात्रि में बिजली के पोल पर चढकर तार को चोरी से काटकर ग्राम हाथी बरनी के दिलीप गुप्ता व ग्राम सत्तनपुर के विपिन गुप्ता को बेच देते हैं। पिछले माह दिनांक 29/30.06.2024 की रात व इसके पहले 06/07.05.2024 को शाहंशाहपुर ताल के पास से बिजली का तार काटकर ले गये थे। हम लोगों के पास जो तार बरामद हुआ है वह शहंशाहपुर ताल के पास तथा थाना जन्सा के ग्राम पेडुका में जो तार चोरी किये थे उसी का है जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु0अ0सं0 097/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 134/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। पुनः कडाई से पूछताछ करने पर बताये कि ग्राम करधना थाना मिर्जामुराद क्षेत्र से करीब आठ नौ माह पहले कृषि फीडर से तार की चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पर मु0अ0सं0 252/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है तथा थाना जंसा क्षेत्र के नवलपुरा में आठ नौ महीने पहले व ग्राम पेडुका मे दस बारह दिन पहले चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध थाना जन्सा पर मु0अ0स0 219/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0स0 127/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। पकडे गये अभियुक्तो से भागे हुये लोगो के बारे में पूछने पर बताये कि वह हमारे ही साथी प्रदीप पटेल पुत्र रामराज पटेल ग्राम तेन्दुई थाना जंसा व तुषार पटेल पुत्र गौरी शंकर पटेल ग्राम मनियारीपुर के रहने वाले हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. जयचन्द मौर्या उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब नि0 बेसहूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. श्रीकान्त उर्फ मन्ना मौर्या नि0 ग्राम बेसहूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. सत्येन्द्र पटेल पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम खरगूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष ।
4. पिंकू पटेल पुत्र सूर्यबली नि0 ग्राम खरगूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।
5. प्रियांशू वर्मा पुत्र ज्ञानचन्द्र वर्मा ग्राम मनियारीपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।

*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
1.दिलीप गुप्ता (कबाड़ी) निवासी हाथी बरनी थाना जंसा, जनपद वाराणसी ।
2. विपिन गुप्ता(कबाड़ी) पुत्र मोहन लाल गुप्ता निवासी सत्तनपुर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी ।
3. तुषार पटेल पुत्र गौरी शंकर पटेल ग्राम मनियारीपुर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी ।
4. प्रदीप पटेल पुत्र रामराज पटेल ग्राम तेन्दुई (खरगूपुर), थाना जंसा, जनपद वाराणसी ।
5. बाबा लाइन मैन निवासी महाँव चौराहा, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. बिजली के कुल चार बडा बंडल खुले व दो बोरों में रखे तारो का कुल वजन 2 कुंतल 17 किलो अनुमानित कीमत लगभग 60,000/ (साठ हजार) रुपये ।
2. एक अदद स्कार्पियो कार ।
3. एक अदद जाइलो कार ।
4. तीन पहिया लोडर आटो ।

*पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 राजेश सिंह चौकी प्रभारी जक्खिनी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय कार्यवाहक कस्बा चौकी प्रभारी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. उ0नि0 विनय तिवारी थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
5. उ0नि0 सोमन कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. उ0नि0 कौशल कुमार सिंह थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
7. उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा थाना राजातालाब, कमिश्नरेटल वाराणसी।
8. उ0नि0प्रशि0 अंकुर कुमार थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
9. हे0का0 सतीश कुमार सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
10. हे0का0 राजेन्द्र सिंह यादव थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
11. हे0का0 महेन्द्र कुमार पटेल थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
12. हे0का0 हंसराज यादव थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
13. हे0का0 भागवत सिंह थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
14. का0 लालजीत सरोज थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
15. का0 अरुण कुमार वर्मा थाना राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी ।
16. का0 अभिषेक पटेल थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।
17. का0 मुकेश सेन थाना राजातालाब, कमिश्नरेट वाराणसी ।

*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन*
*कमिश्नरेट वाराणसी*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir