दुलहीपुर चौकी प्रभारी महमूद आलम का हुआ इंस्पेक्टर में प्रमोशन
वाराणसी मिर्जापुर व भदोही, गाजीपुर जनपद में अपना जलवा कायम रखते हुए सफल योगदान हासिल किया
वही अब चंदौली जनपद में भी अपना जलवा दिखाने व क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर खड़े हैं।
एसआई से इंस्पेक्टर होने के बाद कंधे पर तीन स्टार लगने के बाद क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए तैयार रहेंगे
मुगलसराय थाना के दुलहीपुर चौकी प्रभारी महमूद आलम तेज तर्रार एसआई जाने माने में जाने जाते है।
इसके पहले भी मिर्जापुर व वाराणसी में क्राइम पर अंकुश लगाने में योगदान रहा है।
आपको बता दे की वाराणसी व मिर्जापुर जनपद के उलझे उलझे मामले को सुलझाकर अधिकारियों द्वारा व वाहिया लूट चुके है।
वाराणसी सास बहू दोहरा हत्या कांड का सफल अनावरण कर मामले को सुलझाया है।
वही मिर्जापुर जनपद में नक्सलियों मुठभेड़ में भी शामिल होकर जीत हासिल किया है।
चंदौली जनपद के इंडियन बैंक चोरी के घटना का अनावरण में भी सफल योगदान में शामिल रहे
मथेला नहर थाना अलीनगर अंतर्गत शराब ठेके के सेल्समैन से हुई लूट की घटना के अनावरण में सफल योगदान रहा
सैय्यदराजा थाना अंतर्गत बैंक लूट की घटना का सफल अनावरण में योगदान रहा
ऐसे कई मुठभेड़ में भी शामिल रहे