वाराणसी जालूपुर । वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जालूपुरा ग्राम प्रधान सोनू गोंड एवं सेना के जवानों द्वारा अंबेडकर पार्क1 /२ में पौधारोपण का कार्य किया गया बता दे की ग्राम प्रधान और सेना के जवानों द्वारा अंबेडकर पार्क २ के कार्य देखते हुए गांव के सभी युवा और वरिष्ठ लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
और सभी ने अपने घरों के आसपास पेड़ लगाएंगे ऐसा प्रधान और जवानों के सामने शपथ ली गई इसी क्रम में जालूपुरा कच्चा बाबा प्रांगण के अंदर भी पेड़ लगाए गए तथा ट्री गार्ड से सुरक्षित रखा गया है पेड़ों की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।
साथी उनके सहयोगी पूर्व प्रधान रामजतन राम, रोजगार सेवक, योगेश प्रताप सिंह सहयोगी शिवपूजन, सदस्य सूबेदार यादव उमाशंकर सिंह रामानंद यादव सहयोगी भोलानाथ यादव एवं राम निवास यादव जय हिंद, कृपा शंकर इत्यादि उपस्थित रहे।