वाराणसी जिले में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों पर लगाया गया अंकुश जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश से राजा तालाब मैं चल रहे बिना डिग्री धारक अस्पतालों को किया सीज
राजातालाब थाना क्षेत्र के जमुआ रोड राजा तालाब पर स्थित अर्पित हेल्थ क्लीनिक एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन पर एडिशनल सीएमओ व एडिशनल सहित इस्पेक्टर राजातालाब थाना अध्यक्ष मुन्ना राम जी अपने फोर्स के साथ अर्पित हेल्थ क्लीनिक पहुंचे
जहां पहुंचने पर हर जगह चारों ओर अफरा-तफरी मच गई राजा तालाब चल रहे सभी छोटे व बड़े हॉस्पिटलों में सनसनी फैल गई और राजातालाब क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में आज हड़कंप मच गया एडिशनल सीएमओ और एसडीएम राजा तालाब की संयुक्त टीम ने कई फर्जी अस्पतालों पर छापेमारी की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक पेपर में छपी सूचना के आधार पर वाराणसी में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है और लोगों के जीवन से झोलाछाप डॉक्टर खिलवाड़ कर रहे हैं बिना डिग्री के ही हजारों अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने उक्त खबर को संज्ञान लेते हुए सीएमओ वाराणसी और एडिशनल सीएमओ को आदेशित किया की जिले में जितने भी बिना पंजीकृत अस्पताल हैं उनको तत्काल बंद करा दिया जाए इसी को लेकर राजातालाब क्षेत्र के अस्पतालों में आज छापेमारी की सूचना पर हड़कंप मच गई और क्षेत्र में अधिकांश अस्पतालों में ताला जड़ दिया गया और संचालित करने वाले डॉक्टर अस्पताल बंद कर के मौके से फरार हो गए एसडीएम राजातालाब और एडिशनल सीएमओ राजा तालाब एसएसओ के द्वारा जमुआ रोड पर संचालित हो रहे अर्पित हेल्थ क्लीनिक एवं जच्चा बच्चा केंद्र पर फूलों के साथ छापेमारी की गई और कागज की जांच पड़ताल की गई जांच पड़ताल में पाया गया कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण के ही संचालित किया जा रहा है जिस को संज्ञान में लेते हुए एडिशनल सीएमओ और राजातालाब एसडीएम ने तत्काल अर्पित हेल्थ क्लीनिक को सील करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए सारे अस्पताल में छ भर्ती मरीजों को प्राथमिक केंद्र स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन जक्खिनी में भर्ती के लिए रेफर किया गया छापेमारी पर एसडीएम राजातालाब गिरीश चंद्र द्विवेदी जी के द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के दिशा निर्देशन पर उनके आदेश पर सभी फर्जी रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर पंजीकृत की जांच पड़ताल की जा रही है जितने भी जांच पड़ताल में अस्पताल फर्जी पाए जाएंगे उन को तत्काल शीश करते हुए उन संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा छापेमारी में राजा तालाब के थानाध्यक्ष मुन्ना राम अपने अपने बलों के साथ अस्पताल की एक एक बारीकियों की जांच पड़ताल कर रहे थे और रजिस्टर की भी इंक्वायरी की गई जिसे देखकर अस्पताल में भगदड़ मच गई
मजे की बात यह है कि इस अस्पताल में हाल ही में एक घंटा पहले ऑपरेशन करके बच्चा पैदा किया गया था उस मां बच्चे को एंबुलेंस के द्वारा जक्खिनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया यह सब देखते हुए वहां के लोग बड़े आश्चर्यचकित हो रहे थे अर्पित हेल्थ क्लिनिक एवं जच्चा बच्चा केंद्र के प्रबंधक डॉ उदय वर्मा और उनके सहयोगी डॉ एल एस पटेल और और डॉक्टर आरके पटेल एवं डॉ उर्मिला पटेल डॉ विजय वर्मा आदि सहयोगी यों के साथ यह हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था
वाराणसीसे आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट