Friday, August 29, 2025

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच बकरियों की मौत

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर के टोला खैरी में बुधवार की दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच बकरियों की मौत हो गयी तथा बकरी चरा रहे दो पशुपालक बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डोड़हर के टोला खैरी निवासी राम अवतार पुत्र स्व बबई एवं कृपाशंकर पुत्र राम अवतार खैरी स्थित राखी बांध के नजदीक अपने बकरियों को चरा रहे थे तभी अचानक चमक गरज के साथ शुरू हुई हल्की फुल्की बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां उसकी चपेट में आ गयी जिसमें राम अवतार की तीन बकरियां तथा कृपा शंकर की एक बकरी और एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई।यह गनीमत रही कि राम अवतार और कृपाशंकर इन बकरियों से थोड़ी दूरी पर ही खड़े थे,जो बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान छत्तर पाल ,ग्राम सदस्य राजू वैश्य व अंजनी ने मौके पर पहुँच कर पशु डॉ हेमंत कुमार को सूचित कर बुलाया तथा पंचनामा के पश्चात डॉ द्वारा बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir