Friday, August 29, 2025

औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव

औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा किया गया 690 पौधों का वृक्षारोपण

चन्दौली ब्यूरो/ रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में आयोजित 75वें अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन एवं वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध संगीतज्ञ भारत के चतुर्थ सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित पद्मश्री श्रीमती अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैंने भी पर्यावरण को संचालित करने के लिए बहुत काम किया है। तथा गांव को गोद लेकर लाखों वृक्ष लगवाने का कार्य किया है

उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहां कि आप सभी लोग अपने जीवन में कम से कम 50,000 पौधों को लगाने का कार्य करें। जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो सके । मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पर्यावरण संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपाल आर्य ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल संचरण और प्लास्टिक से धरती को मुक्त कराना ही भारत माता की सेवा है।
वही एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में 4 एकड़ के पार्क को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने गोद लेकर 690 पौधों को लगाया गया है। वही एसोसिएशन द्वारा पार्क का नाम अमृत महोत्सव उद्यान रखा गया। आगे उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 10,000 वृक्षों को ट्री गार्ड के साथ लगाकर संरक्षण भी किया जाएगा। दोनों औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्कों को मिलाकर लगभग एक लाख वृक्ष बहुत जल्द लगाया जाएगा और रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह हरा-भरा किया जाएगा। जिससे कुछ वर्षों के उपरांत औद्योगिक क्षेत्र का तापमान अन्यत्र जगहों की अपेक्षा 3 डिग्री कम रहेगा। एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि हमारा संगठन औद्योगिक हितों के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर योगदान करता है। दोनों औद्योगिक क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी इसका लाभ ले सकेगी । यहां जितने भी पौधे लगाए गए हैं , इनका पूर्णतया संरक्षण भी होगा। पार्क की देखभाल के लिए एक माली की भी व्यवस्था कर दी गई है और जो भी पौधे सूखेंगे उनका लगाने का कार्य निरंतर चलता रहेगा।
जिससे आने वाले दिनों में हमारा क्षेत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरह हरा भरा दिखेंगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ दिनेश सिंह ,कृष्ण मोहन, राजेश रंजन, जितेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह ,सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, परेश सिंह ,अजय राय, कौटिल्य जायसवाल, प्रशांत गुप्ता ,विजय केसरी ,विवेक घिगरा ,अनिल सिंह, श्याम केजरीवाल ,अभिषेक सिंह ,सुरेंद्र राय, पंकज बिजलनी,सहित भारी संख्या में उद्यमी सपरिवार मौजूद रहे।

UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir