प्रधानाचार्य के निधन पर शोक की लहर
करमा।(बी एन यादव)
जन सेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह 50 वर्ष का बुधवार के भोर में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत के साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
अनिल कुमार सिंह लगभग एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे उनकी घर पर ही दवा चल रही थी
दो दिन पूर्व साँस लेने में दिक्कत हो रही थी तो आक्सीजन की ब्यवस्था की गयी थी । स्थिति में सुधार हो रहा था परन्तु अचानक स्थिति खराब हुई और निधन हो गया । अनिल कुमार सिंह एक अच्छे शिक्षक एवं प्रधानाचार्य होने के साथ ही करमा सहकारी समिति के पूर्व मे निदेशक तथा प्रधानाचार्य परिषद् के जिलाध्यक्ष भी रहे । उनके आकस्मिक निधन पर लाल बिहारी यादव( एम एल सी) शिक्षक निर्वाचन खण्ड वाराणसी के साथ ही सतीश कुमार सिंह काशी प्रसाद मौर्य विवेक कुमार सिंह प्रबोध सिंह प्रवेश कुमार यादव हीरा लाल सिंह द्वारिका प्रसाद सिंह बच्चन सिंह हरिवंश सिंह अनरूद्ध प्रसाद यादव रामफल मौर्य आदि ने शोक जताया है ।