चेकिंग के दौरान मास्क व हेलमेट का प्रयोग न करने वाले दोपहिया वाहन चालकों का हुआ चालान, वसूला जुर्माना
रोहनिया-कोरोना के बढ़ती हुई संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के आदेशानुसार सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा व रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के देखरेख में मोहनसराय पुलिस चौकी पर बृहस्पतिवार की शाम को चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इमरान खान तथा उप निरीक्षक अजय यादव ने दो पहिया वाहन का सघन चेकिंग किया। वाहन चेकिंग के दौरान बिना मास्क तथा हेलमेट का प्रयोग न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जुर्माना करते हुए चालान भी किया।