जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे
( मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार की रिपोर्ट)
जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा तकिया के अमित सोनकर, जनार्दन सोनकर, रविन्द्र सोनकर व उनके परिवार के द्वारा ग्राम सभा लोहरा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान अलगू राम सोनकर के परिवार को लाठी डंडे से पीटा।
यह घटना जमीनी विवाद के कारण हुआ। इस घटना में प्यारेलाल सोनकर का सिर फट गया तो वहीं पप्पू सोनकर व उनके परिवार के कई लोग बूरी तरह से घायल हो गए। घटना के तुरंत पश्चात घायलों को जिला अस्पताल लोढी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी घायलों की स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों के द्वारा घायलों को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। आपको बताते चलें कि उक्त मामले में दबंगों के द्वारा पीड़ित परिवार को एक बार पहले भी मारने की कोशिश की जा चुकी है जिसका पूरा विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था जिसमें दबंगों के द्वारा कुल्हाड़ी लेकर काटने के उद्देश्य से दौड़ाया गया था तथा इस मामले में पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों का चालान कर दिया गया था। लेकिन एकबार फिर दबंगों के द्वारा पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना से पूरे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।