Friday, August 29, 2025

कलश यात्रा निकाल कृष्ण जन्मोत्सव की गई तैयारी।

कलश यात्रा निकाल कृष्ण जन्मोत्सव की गई तैयारी।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

शक्तिनगर खड़िया बाजार में स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक भव्य रुप से कलश यात्रा निकाली गई। गाँव की महिलाओं द्वारा 151 कलश के साथ मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर से गांव का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंच कर जल भरा गया जिसके बाद पुनः मंदिर में ला कर स्थापित किया गया।

इस दौरान भक्तिमय गीत के साथ कलश यात्रा आरंभ किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्त महिलाओं समेत पुरुष व बच्चे शामिल हुए लोगो भक्तिमय गीत पर मंत्रमुग्ध होकर श्री कृष्ण भगवान के जयकारे भी लगाए

कलश यात्रा में मुख्य जजमान ओम प्रकाश बंशल व उनकी पत्नी मौजूद रही। मंदिर के महंत मदन गोपाल दास द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी कलश यात्रा के बाद भगवान श्री कृष्ण जी की कथा भी हुआ जो जन्माष्टमी तक हर शाम चलेगी जिसके बाद मंदिर प्रांगण में भव्य महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग श्री कृष्ण जी की कथा का श्रवण करे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir