चिरईगांव। ढाब क्षेत्र के रामचन्दीपुर गांव में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण हेतु राजस्व विभाग द्वारा आवंटित जमीन पर गुरुवार को पुलिस बल की उपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव ने ग्रामप्रधान व ग्रामपंचायत सचिव से निर्माण कार्य शुरू करवाया। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य का विरोध जताया जा रहा था। उसका कहना था कि उक्त के प्रकरण में अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल के यहां मुकदमा चल रहा है। जिसकी तारीख 9-9-2024 पड़ी है। इस मौके पर उपस्थित मनु उपाध्याय लेखपाल ने कहा कि स्थगन आदेश नहीं है। कार्य होने दीजिये। मनीष कुमार चौकी प्रभारी चांदपुर ने अन्त्येष्टि स्थल निर्माण कार्य में बाधा नहीं उत्पन्न करने की हिदायत दिया। मौके पर एडीओ पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह, लेखपाल मन्नू उपाध्याय, सचिव प्रभुप्रकाश सुरेका भी मौजूद रहे