Friday, August 29, 2025

हादसा : पिकअप व बल्कर के जोरदार टक्कर मे तीन की मौत,29घायल रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

हादसा : पिकअप व बल्कर के जोरदार टक्कर मे तीन की मौत,29घायल

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार रात करीब दस बजे पिकअप और बल्कर की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 29 लोग पिकअप सवार घायल हो गए।

घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है। घायल सभी लोग अनपरा क्षेत्र के बेलवादह गांव से छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ धाम गए थे। लौटते समय हादसा हो गया।बेलवादह गांव से एक पिकअप में सवार होकर 31 लोग छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ बच्चे का मुंडन कराने गए थे। वहां से लौटते समय वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गाढ़ा बैरियर के पास सामने से आ रहे बल्कर से पिकअप की टक्कर हो गई।

पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए। पुलिस सभी को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें अतवरिया (32) पत्नी रामकिशुन, जगपतिया ( 30) पुत्री सिंहलाल व राजकुमार (20) पुत्र सिंहलाल शामिल हैं। जबकि चंद्रा कुमारी, अनारकली, देवी सिंह, गुलाब सिंह, राजलाल, विमला, दीनदयाल, मोहरलाल, रीता, दुर्गावती, रामबली, जय प्रकाश, रानी, प्रमिला, सोमारू, गुंजा, बिंदू सभी निवासी बेलवादह सहित 29 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ बोल नहीं पा रहे थे, जिससे पुलिस को उनका नाम, पता ज्ञात नहीं चल सका।

घायलों को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। घायलों में जिन लोगों को हल्की चोट थी वे लोग उधर-उधर होकर अपने परिजनों को फोन करते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद कुछ देर तक जाम की स्थिति बन बन गई थी। हालांकि, पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल करा दिया।

  • Up 18 news Shri Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir