जिला अधिकारी ने तेज प्रकाश मलिक का किया उत्साहवर्धन।
तेज प्रकाश मलिक ने 23बार किया रक्त दान।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर रेडक्रास सोसायटी चन्दौली एवं नीमा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में 75 वे स्वतंत्रता दिवस व आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पं कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल चन्दौली में ब्लड डोनेशन एवं हाइजिन किट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के उद्वोधन में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है जिला अधिकारी ने 23बार रक्त दान करने वाले तेज प्रकाश मलिक जी उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। साथ ही नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रति इस अवसर पर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा युगल किशोर राय ने स्वयं रक्तदान किया। रेडक्रास सोसायटी एवं नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने रक्तदान किया।इस अवसर पर 37 सदस्यों को हाइजिन किट वितरित किया गया।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी चन्दौली के नेतृत्व में आज़ादी का अमृत महोत्सव यात्रा निकालकर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ आर.वी.शरण, डा.संजय सिंह,डा. एस.के.यादव, डा.आर.के.शर्मा, डॉ.मृत्युंजय प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक तेज प्रकाश मलिक, सेक्टर वार्डेन नागरिक सुरक्षा/आजीवन सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।