Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

राष्ट्रीय विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

न्याय ब्यवस्था हर वर्ग के लिए एक समान है-न्यायाधीश

सोनभद्र ( विनोद मिश्र/चंद्रमोहन शुक्ल)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में अशोक कुमार यादव प्रथम जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर आज रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के चकरा गांव में विनय कुमार सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की संविधान में हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग का हो न्याय सबके लिए हैं।उन्होंने कहा कि समाज मे अंधविश्वास त्याग कर रूढ़िवादी सोच से दूर रहें ज्यादातर विवाद अज्ञानता के कारण ही होता है, इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं क्योकि शिक्षा से मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर सदर एसडीएम रमेश कुमार ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।

वही आजादी के 75वे वर्षगांठ के तहत हर घर तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए बाजे के साथ ग्रामीणों के द्वारा आजादी के अमृत सप्ताह का समापन भी किया गया। सदर एसडीएम श्री रमेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रत दिवस के मौके पर पूरे देश में लोगों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया था आजादी के जश्न के बाद अब हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें और तिरंगे को सम्मान रखा जाए। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी उमेश कुमार,लेखपाल हरेंद्र सिंह,ग्राम पंचायत सचिव अश्वनी श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज हिन्दुआरी कुँवर सिंह, ग्राम प्रधान अजित सिंह, पीएलवी मनोज दीक्षित,पीएलवी दीपन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir