ऑक्सिजन की कमी होने पर प्लांट प्रतिनिधियों होंगे ज़िम्मेदार,निर्बाध रूप से करें आपूर्ति -ज़िलाधिकारी
वाराणसी- मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल्य शर्मा ने सर्किट हाउस में ऑक्सीजन प्लांट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बनाए रखने एवं प्रतिदिन इससे संबंधित आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों हेतु जितने सिलेंडर भरने हेतु आदेश जारी किए गए हैं वह प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे।
घर पर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु मां आनंदमई हॉस्पिटल एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार विद्यालय दुर्गाकुंड को चिन्हित किया गया है।उन्होंने प्लांट के प्रतिनिधियों को आगाह किया कि यदि प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की वजह से कोई भी विषम स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए आप सभी जिम्मेदार होंगे।आवश्यक है कि जितना भी आवंटन सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की लिए किया गया है उनकी पूर्ति करने के उपरांत ही किसी अन्य को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।