कोरोना कर्फ्यू के चलते पसरा सन्नाटा
करमा।(बी एन यादव)
कोरोना महामारी के चलते लगाये गये तीन दिवसीय कर्फ्यू के पहले दिन बाजरो में सन्नाटा पसरा है ।
सड़कों पर आवागमन भी कम है ।सभी तरह की दुकानें बंद हैं । स्थानीय थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस ने अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को चेतावनी देकर घर मे रहने की हिदायत दी है ।