काशिमोड़ अनपरा के मजदूर सभागार में जिलासंविदा श्रमिक यूनियन सोनभद्र का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन
सोनभद्र
सम्मेलन कि अध्यक्षता सुरेन्दपाल पाल ने किया उदघाटन का विशंभर सिंह ने किया शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया सहीदों किसान मजदूर हुऐ शहीदों, को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सम्मेलन में कोलफील्ड के आरसि सिंह साबिर हुसैन रमायन गोंड का0 कंनचन सिंह निलम सम्मेलन में उपस्थित रहे। जिलामंत्री द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा रखा सर्व सहमती से 31सदसीय कार्य कारणी के 15पदाधिकारी चुने गए।
सम्मेलन में क्षेत्रिय जनता एवं मजदूरों के संर्दभ में कई प्रस्ताव पारित करने के साथ सम्मलेन संपन्न हुआ ।
पदाधिकारीयों में सुरेन्द्र पाल जिलाध्यक्ष,बिशंभर सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष,केदार सिंह उपाध्याय,शिवकुमार उपाध्याय,
अवधराज सिंह महामंत्री,पन्ना लाल संयुक्त मंत्री,उज्वल गांगुली संयुक्त मंत्री,मुस्ताक अहमद कोषाध्यक्ष, बिरेंद्र यादव संगठन मंत्री, जवाहरलाल कुशवाहा कार्यलय मंत्री,
मुन्ना मलिक प्रचार मंत्रि,व
अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
Up18 news report by Chandra Mohan Shukla