*सर्विलांस सेल द्वारा खोये/गिरे हुए 50 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट (अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख रुपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द-*
पुलिस अधीक्षक के नेक पहल की आमजन में प्रसन्नता।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु क्षेत्राधिकारी अपराध संजीव कटियार के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व प्रभारी एसओजी शेषनाथ पाल के नेतृत्व में सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया । सर्विलांस सेल टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 50 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को सफलता पूर्वक बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभग 06 लाख रुपये है । बरामद किये गये 50 मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।
इस नेक काम मे पुलिस टीम में
निरीक्षक राजेश सिंह प्रभारी, सर्विलांस सेल, निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी/स्वाट टीम ,का0 प्रकाश कुमार सिंह, का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र रहे।इस नेक पहल की आम जनता ने प्रसन्नता जाहिर की है।