Friday, August 29, 2025

नेशनल पब्लिक इंटर काॅलेज में हुआ मेधावी छात्र अभिनन्दन

नेशनल पब्लिक इंटर काॅलेज में हुआ मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह

रत्ना तिवारी

लखनऊ

नेशनल पब्लिक इंटर काॅलेज, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड लखनऊ की मुख्य शाखा में वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह एवं विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे सरोजिनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मा0 श्री राजेश्वर सिंह ने सफलता का परचम लहराने वाले विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों का अभिनन्दन करते हुये उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्री राजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये छात्रों को सफलता के मार्ग पर ले जाने वाले विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि परिश्रम ही सफलता की नींव है, परिश्रम का कोई अन्य विकल्प नहीं है। अनुशासित छात्र ही महान भारत का स्वप्न पूर्ण कर सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या श्रीमती हरजीत कौर ने मुख्य अतिथियों विधायक श्री राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक श्री सुरेश तिवारी, स्थानीय सभासद श्रीमती नेहा सौरभ सिंह, श्री कौशलेन्द्र ़िद्ववेदी एवं श्री सरबजीत सिंह का पुष्प-गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके पर हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ जनपद मे चैथा व पाँचवां स्थान अर्जित करने वाले नेशनल पब्लिक इंटर काॅलेज के छात्र अक्षत शुक्ला, रुबी निषाद, जागृति गुप्ता को मा0 विधायकगण द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार भेंट करते हुये भावी जीवन में सफलता के गुर सिखाये गये।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक *श्री इकबाल सिंह* (पूर्व उपाध्यक्ष पंजाबी अकादमी, उ0प्र0) व संरक्षिका *श्रीमती स्वर्ण कौर* द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुये विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir