Friday, August 29, 2025

धौरहरा ग्राम पंचायत परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

धौरहरा ग्राम पंचायत परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

करमा/सोनभद्र

विकासखंड कर्मा के धौरहरा ग्राम पंचायत परिसर मे ग्राम समाधान दिवस सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने घोरावल राज वाहां पर बने हरिजन बस्ती को जाने वाली संपर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमे बरसात मे किचड से स्कूली बच्चों, को आने जाने में काफी मुसीबते झेलनी पड़ती हैं। उस रास्ते से 300 की आबादी के लोगों का आवागमन होता है।जिस पर उन्होंने सचिव, व प्रधान को मौके की जांच करते हुए समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया। ग्राम प्रधान रामानंद ने बताया कि 2 माह से गांव में सचिव तैनात नहीं थे अब सचिव की नियुक्ति तो 1 सप्ताह पूर्व हो गई है लेकिन डोंगल न रहने से सभी काम रूके हुए हैं। समाधान दिवस पर किसान सम्मान निधि से संबंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने दिया जिस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित कृषि विभाग के कर्मियों से बात करके निस्तारित करने के लिए कहा ।उक्त अवसर पर सचिव स्मिता यादव, प्रधान रामानंद मौर्य, स्वास्थ्य विभाग के सी, एच,ओ,एएनएम, आंगनवाड़ी, आशा आदि कार्यकर्ता उपस्थितथे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir