Friday, August 29, 2025

बियार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने हेतु उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर 16 सितम्बर को होगी सुनवायी -दिनेश बियार

बियार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने हेतु उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर 16 सितम्बर को होगी सुनवायी -दिनेश बियार

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल रिट *याचिका संख्या-26445 ऑफ 2022 दिनेश कुमार बियार वर्सेस यूनियन ऑफ इण्डिया एण्ड अदर्स* की सुनवाई कोर्ट नं0-29 न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा सह न्यायमूर्ति विकास बुद्धवार के समक्ष हुयी, उक्त याचिका के माध्यम से उत्तर प्रदेश विशेषकर जनपद सोनभद्र और मीरजापुर सहित अन्य जनपद में निवास करने वाले बियार समाज के लोगों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा मांग पत्र अन्तर्गत गवर्नमेन्ट आर्डर द्वारा मिनिस्ट्र ऑफ ट्राइबल्स न्यू दिल्ली दिनांक 30.1.21 भेजने हेतु प्रार्थना की गयी थी। जिसमें याचिका कर्ता की तरफ से अभिषेक कुमार चौबे अधिवक्ता हाईकोर्ट ने बहस किया। बहस के द्वौरान न्यायमूर्ति गण ने यूनियन ऑफ इण्डिया, राज्य सरकार व याचिका कर्ता के अधिवक्तों से कोर्ट को प्राप्त शक्ति अन्तर्गत आर्टिकल 226 बाबत विधायिका/संसद को जेजिस्लेशन बनाने हेतु निर्देश जारी करने के बारे में अपना-अपना पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया। तथा 16 सितम्बर, 2022 को अगली सुनवाई हेतु तिथि निश्चित की गयी है।
याचिका कर्ता दिनेश बियार ने बताया कि सेन्सन आफ ब्रिटिस इण्डिया बैलूम-1 सन् 1881 की रिपोर्ट सेन्सस आफ इण्डिया 1931, संयुक्त प्रान्त गजेटियर 1911 डिस्टिक गजेटियर मीरजापुर 1988 के रिकार्डो में बियार जाति को जनजाति कहा गया है। द गजट आफ इण्डिया 20 सितम्बर, 1951 के अनुसार विन्ध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की सूची कमांक-13 पर दर्ज है। इन सभी तथ्यों के आधार पर मा० उच्च न्यायालय एवं केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से अपेक्षा करता हूँ कि वंचित बियार जाति को उ0प्र0 में अनुसूचित जनजाति में शामिल कराया जाय। जिस तरह जनपद सोनभद्र के पास मध्य प्रदेश व छत्तीस गढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति के सूची में सूचीबद्ध हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir